
पांचवी व आठवीं पास कर चुके विद्यार्थियों को मार्कशीट के लिए अभी ओर करने पड़ेगा इंतजार






धौलपुर। जिले में पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके करीब 73 हजार विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें मूल अंकतालिका के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 26 जनवरी तक इन सभी विद्यार्थियों की मूल अंक तालिकाएं डाइट एक साथ वितरित करेगा। इसके लिए डाइट ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में इस वर्ष आयोजित हुई कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 73 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें आठवीं में करीब 34 हजार एवं पांचवीं में करीब 39 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा परिणाम को आए करीब छह माह से अधिक का समय गुजर गया। आधा सत्र भी बीत चुका,लेकिन इन विद्यार्थियों को आज तक इनकी पांचवीं एवं आठवीं पास की मूल अंकतालिकाएं नहीं दी गई। हर साल शिक्षा विभाग परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूलों के माध्यम से मूल अंकतालिकाएं भिजवाता था, लेकिनइस बार शिक्षा विभाग ने आधा सत्र बीत जाने के बाद भी इन्हें मूल अंकतालिका स्कूलों को नही दी है। बता दें कि प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में कक्षा पांचवीं में 14 लाख व 53 हजार और कक्षा आठवीं में 12 लाख 63 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जहां कहीं भी अभी तक मूल अंकतालिकाएं नहीं पहुंची है। जिन्हें अब मूल अंकतालिकाएं मिल सकेगी।
मार्कशीट के लिए डाइट ने टेंडर प्रक्रिया कर दी शुरू पांचवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों को मूल अंकतालिकाओं को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अव विभाग की ओर से पहली बार पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड पास कर चुके विद्यार्थियों की मूल अंकतालिकाएं तैयार करवाने का जिम्मा प्रदेशभर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को सौंपा है। जहां डाइट द्वारा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।31दिसंबर के बाद मूल अंकतालिका तैयार करने होने का कार्य शुरू किया जा सकेगा। पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं को मूल अंकतालिकाएं नहीं मिलने पर उन्होंने ऑनलाइन अंकतालिका निकालकर आगे की कक्षाओं में प्रवेश ले लिया था। लेकिन अन्य विभागीय योजनाओं में मूल अंकतालिका मांगे जाने से योजनाओं से वंचित रहने को लेकर विद्यार्थी परेशान थे।


