टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स - Khulasa Online टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स - Khulasa Online

टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स

एक टीचर के ट्रांसफर पर वहां की छात्राएं फूट-फूटकर रोईं। स्कूल का बाकी स्टाफ भी भवुक हो गया। विदाई का वक्त आया तो अपनी फेवरेट टीचर से बिछड़ने का गम छलक उठा। बच्चों का प्यार देख टीचर भी खुद को रोक नहीं पाईं। गले लगकर वो भी रोने लगीं। इस क्षण को जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला टोंक जिले के देवली का है।

देवली कस्बे के चांद सिंह पुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की टीचर गरिमा कंवरिया (30) का बीकानेर तबादला हो गया है। यह खबर जैसे ही बच्चों तक पहुंची वे मायूस हो गए। जब टीचर की विदाई का वक्त आया तो छात्र-छात्राएं अपने फेवरेट मैम से बिछड़ने का गम नहीं सह पाए। टीचर से लिपटकर खूब रोए।

गरिमा अंग्रेजी पढ़ाती थीं। स्कूल के 200 बच्चों को उन्होंने अनोखे अंदाज में पढ़ाया। जब से गरिमा स्कूल में आई हैं, बच्चों का रिजल्ट भी अच्छा रहा है। विद्यालय की छात्राओं ने कहा- हमलोग लकी हैं। गरिमा मैम जैसी टीचर से पढ़ने का हमें सौभाग्य मिला है। मैम का व्यवहार हमारे लिए प्रेरणादायक है। स्कूल के बाकी शिक्षकों का कहना है कि बहुत से शिक्षक आते हैं और चले जाते हैं। बच्चों के दिलों में जगह हर कोई नहीं बना पाता।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26