
विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन को दी चेतावनी,नहीं दिखाएंगे बाहर का रास्ता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुर्नमूल्यांकन में लगने वाली शुल्क को घटाया जावें तथा विद्यार्थी के अंकों में बढ़ोत्तरी पर शुल्क लौटाने सहित करीब दस सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई की ओर से एमजीएसयू सचिवालय का घेराव किया गया। जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने आगाह किया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी विवि की कुर्सियों पर बैठकर यहां के कार्मिकों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इससे पहले बड़ी संख्या में कूकणा के नेतृत्व में आन्दोलनकारी विद्यार्थी डूंगर कॉलेज से पैदल मार्च कर विवि परिसर पहुंचे। यहां विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कूकणा ने कहा कि विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं से लूट खसोट का काम कर रहा है। विवि ने परीक्षा फार्म,पुर्नमूल्यांकन के नाम पर पिछले सालों से लूट मचा रखी है। जिसे तुरंत बंद किया जाएं। कूकणा ने कहा कि विवि में पूरे बीकानेर संभाग से छात्र अपने काम के लिए आते है, लेकिन दुख की बात यह है यहां ना तो पीने के पानी की व्यवस्था और ना ही बैठने की व्यवस्था है।कूकणा ने बताया कि गांधी की विचारधारा थी कि गांव-ढाणी से आने वाला बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़े लेकिन विवि की कुर्सी पर जो लोग बैठे हैं वे निश्चित तौर पर गांधी के विरोधी विचारधारा के हैं उनकी मंशा है कि गांव से आना वाला बच्चा पढ़-लिखकर आगे नहीं बढ़े।
ये है मांगे
मार्कशीट में सुधार करके प्रिंट मार्कशीट देने
परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करवाने पर लगने वाले शुल्क को घटाने
प्रत्येक तहसील व जिला मुख्यालय पर विवि केन्द्र स्थापित करें या ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो
विकास शुल् के नाम पर महाविद्यालयों में चल रही लूट को बंद करने
आगामी परीक्षा के पाठ्यक्रम में पचास प्रतिशत की कटौती करने
विवि में आने वाले विद्यार्थियों के बैठने,पीने के पानी,शौचालय आदि की व्यवस्थाओं में सुधार
डूप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेसन ऑफ लाइन लेने की व्यवस्था की जावें
पुर्नमूल्यांकन में लगने वाली शुल्क को घटाया जावें तथा विद्यार्थी के अंकों में बढ़ोत्तरी पर शुल्क लौटाने


