आरएसवी में सेमिनार में विद्यार्थियों ने सीएमए की जानकारी ली - Khulasa Online आरएसवी में सेमिनार में विद्यार्थियों ने सीएमए की जानकारी ली - Khulasa Online

आरएसवी में सेमिनार में विद्यार्थियों ने सीएमए की जानकारी ली

बीकानेर. आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल, गांधीनगर स्थित स्वामी रामनारायण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्टिफ ाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग सीएमए विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वाणिज्य वर्ग के लगभग 300 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर सीएमए की जानकारी प्राप्त की। चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी एनआईआरसी सीएमए राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज के समय में सीएमए का अत्यधिक महत्व है। मैनेजमेंट के युग में सीएमए को आज 27 से 50 लाख तक के पैकेज का ऑफ र मिल रहा है तथा बदलते आर्थिक परिवेश में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में फाइनेंसियल प्रोफेशन की बहुत ज्यादा मांग है वहां सीएमए की मांग भी बढ़ रही है। सीएमए करने वाले विद्यार्थियों का 60 से 70: केंपस प्लेसमेंट लगभग सुनिश्चित है। हरेंद्र कुमार पारीक कैरियर काउंसलर एंड एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर जयपुर चैप्टर ने विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग करते हुए सीएमए कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन नंद किशोर गोयल ने भी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। गोयल ने बताया किस कोर्स के एग्जाम अब बीकानेर में भी स्टार्ट हो गए हैं अत: विद्यार्थी आसानी से इस कोर्स को बीकानेर में ही कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य वर्ग के एचओडी डॉ पुनीत चोपड़ा ने किया। आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की ओर से लोकेश शर्मा ने किया सभी अतिथियों को आरएसी परिवार की ओर से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह अमोल नागर पुनीत चोपड़ा ने प्रदान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26