
फीस वापस देने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने कलेक्टरी पर किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस व स्टूडेंंट्स हुए आमने- सामने






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में बिना परीक्षा ही विद्यार्थियों को प्रमोट करने वाले विश्वविद्यालयों के सामने अब फीस वापस देना चुनौती बन गया है। मंगलवार को बीकानेर महाराजा गंगाश विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने उग्र प्रदर्शन किया तो वहीं बुधवार को जयनारायण व्यास युनिवर्सिटी जोधपुर के छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने बीकानेर कलेक्टरी को घेर लिया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई। भारतीय ध्वज हाथ में लेकर स्टूडेंट्स कलेक्टरी के आगे पहुंचे और युनिवर्सिटीज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शुरू में स्टूडेंट्स कम थे, लेकिन संख्या बढ़ती चली गई। ऐसे में पुलिस हरकत में आई और आसपास के रास्ते बंद कर दिए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्टूडेंट्स को छात्र संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने संबोधित किया। भाटी ने कहा कि जब कॉलेज खुले ही नहीं, परीक्षा हुई ही नहीं तो फिर किस बात की फीस ली जा रही है। लाइब्रेरी का तो ताला ही नहीं खुला, इसके बाद भी उसकी फीस ले रहे हैं। इसी तरह परीक्षा में प्रमोट हुए स्टूडेंट्स पर युनिवर्सिटी ने कोई खर्च नहीं किया। इसके बाद भी वसूली की गई। ये फीस वापस नहीं दी तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा।आंदोलन के दौरान एक बार तो स्टूडेंट व पुलिस आमने-सामने हो गए। स्टूडेंट्स कलेक्टर से मिलने के लिए अंदर जाने की कोशिश में थे। पुलिस सभी को भेजने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में चुनिंदा स्टूडेंट्स को भेजने पर दोनों अड़ गए। बाद में सीओ सदर पवन भदौरिया ने समझाइश करके एक दल को अंदर भेजा।


