Gold Silver

आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया ऑनलाइन मदर्स डे 

बीकानेर। जहां संपूर्ण विश्व में लॉक डाउन है तथा करोना महामारी से लोग डरे हुए हैं इन विषम परिस्थितियों में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों एवं टीचर्स ने ऑनलाइन मदर्स डे मनाया। प्री प्राइमरी प्राइमरी मिडिल कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी ऑनलाइन कक्षाओं में मदर्स डे पर अपनी माताओं के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया। आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वामी आर एन उच्च माध्यमिक विद्यालय एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं एमजेपी युगांतर इंटरनेशनल स्कूल मे विद्यार्थियों ने मदर्स डे मनाया।

इस अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में  2000 से अधिक  विद्यार्थियों ने  अपनी माताओं के साथ  भाग लिया । मां को सम्मान प्रधान करने वाली विभिन्न कविताओं का वाचन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। अपनी माता के बारे में विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न कल्पनाओं को कार्ड मेकिंग एवं पोस्टर के माध्यम से कागज पर उकेरा। स्लोगन भी माध्यम बना विद्यार्थियों की भावनाओं को प्रकट करने का। छात्राओं  ने अपनी माताओ का सिंगार भी किया । वन मिनट शो के माध्यम से भी नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ इस गेम का आनंद उठाया। माता और संतान दोनों ने मिलकर रैपिड फायर गेम में एक दूसरे के प्रति अपनी जानकारी को बड़े ही सहज ढंग से ऑनलाइन गेम शो में रखा। गीत भी माध्यम बने अपनी माता के प्रति सम्मान प्रकट करने का। कुछ बड़े बच्चों ने लॉक डाउन के समय अपनी मां के साथ बिताए विशेष पलों को भी विस्तार से साझा किया। विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं ने भी विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। माताओं ने  अपने पुत्र पुत्रियों  द्वारा बनाए गए  ब्रेकफास्ट का आनंद भी  उठाया ।

आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एजुकेशन विंग डायरेक्टर निधि ने आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की स्थापना के समय स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी के मातृतुल्य  योगदान एवं बालक बालिकाओं के प्रति उनके स्नेह को याद किया। मदर्स डे के अवसर पर आयोजित इस विशेष आयोजन का संपूर्ण संचालन आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों  के नाम अपने संदेश में माता को जीवन की पहली पाठशाला बताते हुए माता द्वारा प्रदान संस्कारों से विद्यार्थी के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को स्पष्ट किया। आपने विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी बताया। मास्क लगाए रखने तथा स्वच्छता को अपनाने पर आपने विशेष महत्व दिया। आपने अपने संदेश में सभी माताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे अनुरोध किया की आप ही के हाथ में देश का भविष्य है अतः विद्यार्थियों को सुसंस्कृत एवं देश हित में चिंतन करने वाला नागरिक बनाने मैं माताएं अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Join Whatsapp 26