
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सरकारी विभागों का किया शैक्षिक भ्रमण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, वायुसेना स्थल नाल, बीकानेर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों ने राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, जूनागढ़ किला एवं म्यूजियम और केंद्रीय कारागृह बीकानेर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शौकत अली एवं प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश दर्जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर रवाना किया। भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक धर्मवीर महला, पन्नालाल मेघवाल, सुषमा आर्य एवं ममता मंडीवाल विद्यार्थियों के साथ रहे। इसके अतिरिक्त, पुलिस थाना नाल से कांस्टेबल हेमंत भी इस दौरे में शामिल रहे।
नेत्रहीन विद्यालय का अवलोकन
विद्यार्थियों ने सबसे पहले राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, बीकानेर का भ्रमण किया, जहां उन्होंने दृष्टिहीन विद्यार्थियों के अध्ययन और उनके शैक्षणिक वातावरण को करीब से देखा। विद्यालय के प्राचार्य अलताब अहमद एवं वरिष्ठ अध्यापक नवाब अली ने विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि के माध्यम से अध्ययन की प्रक्रिया समझाई। साथ ही, विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। अध्यापक राजदीप यादव एवं वंदना मेहन ने विद्यार्थियों को बताया कि नेत्रहीन छात्र किस प्रकार इनडोर और आउटडोर खेलों में भाग लेते हैं एवं अन्य गतिविधियों को संपन्न करते हैं।
जूनागढ़ किला एवं म्यूजियम भ्रमण
इसके बाद विद्यार्थियों ने बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किला एवं म्यूजियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राचीन इतिहास, किले की स्थापत्य कला और वहां संरक्षित ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
केंद्रीय कारागृह बीकानेर का अध्ययन भ्रमण
विद्यार्थियों ने केंद्रीय कारागृह बीकानेर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने जेल की कार्यप्रणाली को समझा। जेलर सूरज सोनी, डिप्टी जेलर देवांक एवं जय सिंह ने विद्यार्थियों को जेल के विभिन्न हिस्सों जैसे कैदियों के सेल/बैरक, अस्पताल, भोजनशाला, पुस्तकालय एवं जेल के अंदर स्थित नर्सरी आदि का भ्रमण कराया।
जेलर सूरज सोनी ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया और विद्यार्थियों को अपराध एवं नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों को सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं करवाई जाती हैं। विद्यार्थियों ने जेल से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने महानिदेशक कारागार विभाग, जयपुर एवं उप महानिरीक्षक कारागार, रेंज जोधपुर का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को जेल भ्रमण की अनुमति दी, जिससे उन्हें जेल की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला। यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी संस्थानों की कार्यशैली को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।


