
कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना, उदयपुर, अजमेर और चित्तौडग़ढ़ का करेंगे भ्रमण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत जिले के कक्षा 7 व 8 के छात्र व छात्राओं को उदयपुर अजमेर चित्तौडग़ढ़ शैक्षिक भ्रमण करने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एडीईओ पदमा टिलवानी व राजेश जोशी संयुक्त निदेशक ऑफिस ने इसके महत्व को समझाया। सीबीईओ कोलायत कैलाश ने ग्रामीण छात्रों के लिए विभाग के इस भ्रमण की उपयोगिता के बारे में जानकारी दें। प्राचार्य विनोद कल्ला एवं शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने छात्रों को राजस्थान की विरासत देखकर लिखने के लिए कहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झज्जू के स्काउट मास्टर किशन लाल कांटिया लालचंद व रतन बिश्नोई के नेतृत्व में खुशनुमा माहौल में बस यात्रा साथ दिवस के लिए बीकानेर से रवाना हुई। भारत माता की जय के साथ बच्चों ने इस भ्रमण की शुरुआत की। छात्रों को आनंद की अनुभूति हो रही थी।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



