
डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्याकांड के विरोध में बीकानेर के छात्र, उतरे सड़कों पर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका दुष्कर्म व नृशंस हत्या प्रकरण का विरोध बीकानेर में भी सड़कों तक पहुंच गया है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की। एनएसपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र भादाणी, नगर मंत्री गोपाल व्यास व कमल सारस्वत के नेतृत्व में किए गए इस विरोध व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महानगर संयोजक हेमंत सुथार, अनिरुध हर्ष, सतीश सोलंकी, अमर जोशी, राहुल पावने, विपुल व्यास, शुभम व्यास, रोहित, ईशान व्यास, चंद्रमोहन रंगा, शुभम आचार्य, रुद्रेश अग्रवाल, शुभम उपाध्याय, टीशांत सांखला आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



