
छात्राओं ने सीखे नकारात्मक विचारों से बचने के तरीके






बीकानेर। जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन की शुरुआत योग साधना और मेडिटेशन से हुई, जिसमें योग प्रशिक्षक डॉ. पूनम गुप्ता द्वारा नकारात्मक विचारों से बचने के तरीके सीखाये। दूसरे सत्र में गोद ली हुई कच्ची बस्तियों में स्वच्छता का संदेश देने के साथ गर्म वस्त्र भी वितरित किये गए। साथ ही आज बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। तीसरे सत्र में छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भी भाग लिया। प्रभारी डॉ. प्रीति मोहता और विशाल सोलंकी ने छात्राओं को सूर्य ग्रहण और खगोल विज्ञान से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी।


