सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा हफ्ते में दो दिन दूध: कल्ला

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा हफ्ते में दो दिन दूध: कल्ला

जयपुर। शिक्षा संकुल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मिड डे मील योजना में कार्य कर रहे कुक कम हेल्पर को टेबलेट वितरित किए। उनके प्रशिक्षण के लिए ऐप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि ऐप के जरिए नौ अध्यायों के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील पकाने वाले कुक कम हेल्पर को हाथ धोना, रसोई में सफाई रखना, भोजन बनाने वाले बर्तनों को साफ रखना, कीटाणुओं से खाने को बचाना, खाने को सही तरीके से पकाना, भोजन बनाने के बाद कचरा प्रबन्धन इत्यादि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रिंसिपल को मिड डे मील वितरण से पहले भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि सरकारी विद्यार्थियों को हफ्ते में दो दिन दूध सप्लाई करने का कार्यक्रम जल्द शुरू होगा। बोर्ड परीक्षाओं में चीटिंग पर बोलते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि नकल करने वालों पर विभाग कड़ी नजर रखे हुए हैं और इसके विरूद्ध सख्त कानून बनाया जा चुका है। वहीं अध्यापकों की स्थानांतरण नीति पर कहा कि विभाग की ओर से स्थानांतरण नीति तैयार की जा चुकी है और जल्द ही उचित स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर इसका क्रियान्वन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि मिड डे मील विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के विद्यालय में नामांकन और ठहराव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |