
एंजेल इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों का सम्मान किया






बीकानेर. मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थिति एंजेल इग्लिश स्कूल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अल्फा मेंटर के डारेक्टर आशीष बिस्सा ओर ब्रजेश सर व विशिष्ट अतिथि शंकर लाल ठोलिया व घनश्याम सर ने शिरकत की। कक्षा 10 में सवोत्तम परिणाम प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । प्रथम स्थान पर हर्षित द्वितीय स्थान पर मनमोहन तृतीय स्थान पर देवांगी ओर डूंगरसिंह का विशेष सम्मान किया गया। इसी अवसर पर आशीष ने 100/100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से 500 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया। ब्रजेश सर ने बताया कि सफलता का मार्ग गुरुवर से होकर गुजरता अत: सही गुरु मिलना बहुत जरूरी है। संस्था प्रधान महेश कुमार व्यास ने बताया कि एंजेल स्कूल पिछले 7 साल से लगातार सवोत्तम परिणाम देने वाली संस्था है जहाँ इस वर्ष भी 100 प्रतिशत परिणाम के साथ 90 प्रतिशत के 2 छात्र, 80 प्रतिशत के 15 छात्र 70 प्रतिशत के 22 छात्र छात्राओ ने 10 बोर्ड परीक्षा में अंक प्राप्त किये हैं। संस्था की ओर से रामचन्द सर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । प्रकाश सर, सुरेश सर, प्रेम मैडम, वीणा मैडम, महावीर, रजनी मैडम, सजनी मैडम, शान्ति मैडम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए शाला का स्मृति चिन्ह भेंट किया।


