प्रिंसिपल के तबादले पर भड़के छात्र, स्कूल गेट पर बैठकर दिया धरना, देखे वीडियो

प्रिंसिपल के तबादले पर भड़के छात्र, स्कूल गेट पर बैठकर दिया धरना, देखे वीडियो

प्रिंसिपल के तबादले पर भड़के छात्र, स्कूल गेट पर बैठकर दिया धरना, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में किए गए प्रिंसिपलों के तबादलों ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है। बीकानेर जिले के नापासर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार सुबह छात्रों ने प्रिंसिपल डॉ. चौधरी का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि डॉ. चौधरी ने अल्प समय में स्कूल का चेहरा बदल दिया था। खेलों को बढ़ावा दिया, संस्कृत संकाय शुरू करवाया और विद्यार्थियों को दोस्त की तरह गाइड किया। ऐसे में उनका 300 किलोमीटर दूर जैसलमेर तबादला समझ से बाहर है। मंगलवार को जैसे ही सिंथल गांव के विद्यालय से आए नए प्रिंसिपल ने कार्यभार संभाला, वैसे ही छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा।

सुबह सुबह 200 छात्र जुटे और साफ कह दिया – “जब तक हमारे प्रिंसिपल वापस नहीं लगाए जाते, तब तक गेट से नहीं हटेंगे।” छात्रों ने चेतावनी भी दी। छात्रों का कहना है कि आज हम 200 हैं, कल 500 होंगे और परसों 1000ज् अगर जरूरत पड़ी तो पूरा गांव हमारे साथ खड़ा होगा। छात्रों का कहना है कि हम राजनेता नहीं हैं, सिर्फ विद्यार्थी हैं, और हमें इतना पता है कि छात्र हितों को नजरअंदाज कर किसी प्रिंसिपल का इस तरह तबादला गलत है।

धरने में मयंक बोहरा, मनीष पूरी, यशवंत सोनी, नरेंद्र जाट, मोहित सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशन दईया,पूर्व छात्र सोहनलाल गोदारा,जस्सू नायक, रविन्द्र, बालकिशन समेत कई पूर्व छात्र भी शामिल होकर समर्थन देने पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |