
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे फिर से परीक्षा






बीकानेर। हाल ही में घोषित दसवीं व बाहरवीं कक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के दौरा में बिना परीक्षा दिए ही छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिसके चलते मेधावी व होशियार बच्चों को खासा नुकसान हुआ है। माक्र्स मिलने के बाद ऐसे विधार्थियों में खासा आक्रोश है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए फिर से परीक्षा देने का प्रावधान किया है। ऐसे परीक्षार्थियों की 12 अगस्त से फिर से परीक्षाएं ली जाएंगी, किंतु इससे पहले उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को पूर्व में घोषित किए गए परिणाम को निरस्त करने का प्रमाण-पत्र देना होगा।


