Gold Silver

एमए प्रीवियस में प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्र चढ़े टंकी पर

बीकानेर। एमए प्रीवियस में प्रवेश की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र शनिवार को डूंगर कॉलेज में पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसकी सूचना पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रों द्वारा एमए प्रीवियस में प्रवेश देने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव भी है, अगर प्रवेश नहीं मिला तो छात्र वोट देने से वंचित रहे जाएंगे, जो छात्र चुनाव लडऩा चाहते है वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी कारण छात्र प्रवेश की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ हैं।

Join Whatsapp 26