
यूनिवर्सिटी में पुलिस से भिड़े छात्र, प्रशासनिक भवन में घुसने से रोकने पर हुई धक्कामुक्की





यूनिवर्सिटी में पुलिस से भिड़े छात्र, प्रशासनिक भवन में घुसने से रोकने पर हुई धक्कामुक्की
उदयपुर। उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बेकनी पुलिया से सर्व समाज के लोगों और युवाओं ने रैली निकालकर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन तक मार्च किया। वहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी नारेबाजी करते हुए कुलगुरु को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ प्रशासनिक भवन की ओर बढ़ने लगी, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसके कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। सर्व समाज, एबीवीपी और एनएसयूआई आदि के पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहां जुटे रहे। पुलिस ने प्रशासनिक भवन के चैनल गेट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।
वीसी आवास की नेम प्लेट पर कालिख पोतने गए
इधर, प्रदर्शनकारियों में से कुछ वीसी आवास पर चले गए और वहां वीसी आवास की नेम प्लेट पर कालिख पोतने की तैयारी कर रहे थे। वहां पर पुलिस का घेरा पहले ही था। स्टूडेंट और पुलिस उलझ गई थी। इस बीच वहां पूर्व डिप्टी मेयर महेंद्र सिंह शेखावत ने समझाइश कराई। इस बीच कुछ युवा आक्रोशित हो गए जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया। वैसे वीसी उदयपुर से बाहर होने की वजह से आवास पर नहीं थी।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
इससे पहले सर्व समाज की और से बाद में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्व समाज ने ज्ञापन में आक्रोश प्रकट कर कहा कि प्रो.सुनीता मिश्रा द्वारा दिये इस बयान पर तुरंत प्रभाव से विश्वविधालय से बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन मे हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डामला, राजपूत करणी सेना संभाग अध्यक्ष डॉ परमवीर सिंह डुलावत,जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह झाला, विप्र सेना के दिनेश शर्मा, क्षत्रिय महासभा के अशोक सिंह, भारतीय मजदूर संघ से अमर सिंह सांखला, प्रकाश प्रजापत्, महाराणा प्रताप सेना से मोहन सिंह राठौड़, बजरंग सेना संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार, शिव सेना से रवि वैष्णव, गरबा गणपति मंडल से कुंदन चौहान, पूर्व पार्षद गौरव प्रताप सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री रवि शंकर आदि शामिल हुए।

