
पैरामेडिकल एग्जाम करवाने के आदेश जारी होने पर विद्यार्थियों ने मनाई खुशियां





खुलासा न्यूज,बीकानेर।अखिल भारतीय परिषद के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र ढाका के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा पैरामेडिकल छात्रों के एग्जाम करवाने के आदेश जारी होने की खुशी मनाई गयी तथा जिला कलेक्टर नमित मेहता को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।महानगर सहमंत्री रामनिवास बिश्नोई और राजस्थान पैरामेडिकल छात्र एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विकास मोदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा लम्बे समय से चल रहे आंदोलन को सफलता प्राप्त हुई है। परिषद के प्रखर मित्तल और अजय सांखला ने बताया कि आरपीएमसी द्वारा पूरे राजस्थान के 2015 से 2019 तक के बैच के एग्जाम पेंडिंग थे। जिसको लेकर परिषद ने आंदोलन किया। परन्तु जिला कलेक्टर नमित मेहता की सक्रियता से राजस्थान के हजारों विद्यार्थियों को राहत मिली है। इस दौरान रामपाल भादू पूर्व अध्यक्ष विधि कॉलेज,राजस्थान पैरामेडिकल छात्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत,दिनेश खीचड़,प्रेमप्रकाश बोरावड़,प्रज्ज्वल खारखोडिया, प्रथम माथुर,प्रकाश बिश्नोई,दीपक गहलोत,दीपेंद्र स्वामी,आदिल,कपिल,राकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


