आरएसवी में विद्यार्थियों ने मनाया दीपोत्सव

आरएसवी में विद्यार्थियों ने मनाया दीपोत्सव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सैकेण्डरी स्कूल करणी नगर लालगढ़ स्थित आरएनआरएसवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक स्कूल रानी बाजार स्थित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक विद्यालय में आज दीपावली के पूर्व मनाए गए दीपोत्सव की धूम रही। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मिलकर दीपोत्सव के अवसर पर रंगोलियां बनाई एवं कार्ड बनाकर एक दूसरे को दिए। आने वाली दीपावली हेतु सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींची । प्री प्राइमरी] प्राइमरी के विद्यार्थियों ने संगीत की धुन पर नृत्य का आनंद उठाया। रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे विद्यार्थियों ने दीपावली पर सभी के स्वस्थ रहने की मनोकामना व्यक्त की। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को दीपावली मनाने हेतु विभिन्न सुझाव एवं निर्देश प्रदान किए। जिनसे विद्यार्थी सुरक्षित दीपावली मना सकें। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने सभी विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों को दीपावली पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनकी एवं समस्त देश की उन्नति एवं प्रगति हेतु प्रार्थना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |