एमजीएसयू की उदासीनता से बच्चे परेशान, न परीक्षा समय न परिणाम समय पर, समय पर नहीं हो रही सेमेस्टर प्रक्रिया

एमजीएसयू की उदासीनता से बच्चे परेशान, न परीक्षा समय न परिणाम समय पर, समय पर नहीं हो रही सेमेस्टर प्रक्रिया

एमजीएसयू की उदासीनता से बच्चे परेशान, न परीक्षा समय न परिणाम समय पर, समय पर नहीं हो रही सेमेस्टर प्रक्रिया
बीकानेर । बीकानेर की एमजीएसयू विश्वविद्यालय अभी तक सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा करवाने में उदासीन है न तो परिणाम समय पर आते है न परीक्षा समय पर हो रही है। इसको लेकर पढऩे वाले परेशान हो रहे है। राज्य के कॉलेजों में भले ही सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया गया हो, लेकिन बीकानेर की महाराजा गंगासिंहविश्वविद्यालय (एमजीएसयू) इसे सही रूप में लागू करने में अब तक असफल नजर आ रही है। ना तो परीक्षाएं समय पर हो रही हैंऔर ना ही परिणाम ही समय पर जारी हो रहे हैं। गौरतलब है, दिसंबर में आयोजित होनी वाली स्नातक स्तर की प्रथम और तृतीयसेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में शुरू की गई थीं। कु परीक्षाएं कारणवश मई तक खिंच गईं। परीक्षा समाप्त हुए एक महीने से अधिकसमय हो चुका है, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं हुए हैं।द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पर भी संकट
सेमेस्टर नियमों के अनुसार, जून में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह तकपरीक्षा फॉर्म तक नहीं भरे गए हैं। ऐसे में अब यह संभावना बन गई है कि परीक्षाएं अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही संभव हो पाएंगी।प्रवेश प्रक्रिया में देरी बनी परेशानी की जड़कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया तो 4 जून से शुरू हो गई थी, लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि तीन बार बढ़ा दी गई,जिससे अभी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। कॉलेज आयुक्तालय की संशोधित योजना के अनुसार, अब 16 जुलाई सेशिक्षण कर्य शुरू होने की संभावना है। यही शुरुआती देरी आगे पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर असर डाल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |