
एसडीपी स्कूल के अधिकांश विद्यार्थियों ने हासिल किए ए ग्रेड






बीकानेर। कक्षा 8 का बोर्ड परिणाम आया तो सभी बच्चे सहमें-सहमें नजर आ रहे थे, कारण था पिछले दो साल कोरोना काल में अपनी कक्षा 6 और 7 की पढ़ाई ऑन लाईन की थी। लेकिन एसडीपी स्कूल के बच्चों और सभी अध्यापकों का हार्दिक आभार। जिन्होंने कोरोना के बाद अपनी मेहनत से ये परिणाम शानदार बनाया।परिणाम आने के बाद शाला के केशव पुरोहित, सीमा पुरोहित, रवि पुरोहित, पूजा पुरोहित और शिव कुमार बिस्सा ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिला शाला के अधिकांश बच्चों ने ए और बी ग्रेड प्राप्त किया है।


