विद्यार्थियों के आधार, जनाधार और सम्पर्क होंगे ऑनलाइन

विद्यार्थियों के आधार, जनाधार और सम्पर्क होंगे ऑनलाइन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आधार कार्ड, जनाधार और सम्पर्क सूत्र की जानकारी अब शाला दर्पण पर ऑनलाइन की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें सभी संस्था प्रधानों को उनके स्कूल में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर, जनाधार नंबर और सम्पर्क सूत्र की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी टैब में विद्यार्थी प्रमाणीकरण मॉड्यूल में 15 जनवरी 2022 तक प्रविष्ट करने होंगे। जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड और जनाधार कार्ड नहीं बने हैं उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर उनके आधार और जनाधार कार्ड बनवाने के लिए भी कहा गया है।
इसलिए दिए आदेश
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी योजना के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों को मिल सके इसलिए यह आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों के बैंक खाते, आईएफसी कोड सहित शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भ्ी दिए जा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |