
छात्रसंघ अध्यक्ष के भाई ने रॉयल्टी नाके पर की फायरिंग इंस्टाग्राम पर ली जिम्मेदारी






मकराना। मार्बल इंडस्ट्रियल एरिया बिदियाद के रॉयल्टी नाके पर रविवार रात करीब ८:३० बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक ५ फायर किए। गनीमत रही कि वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ। हमलावर परबतसर की तरफ से आए और मकराना की तरफ फरार हो गए।
दबिश देकर १ बजे आरोपियों को किया गिरफ्तार
रॉयल्टी ठेकेदार प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर डीएसपी रविराज सिंह, परबतसर थानाधिकारी सुभाष पूनिया बिदियाद नाके पर पहुंच गए। पुलिस ने वहां से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। वहीं हमलावरों को पकडऩे के लिए चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई।
पुलिस ने रात १ बजे सूर्यभान सिंह और राकेश गुर्जर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस टीमें लगाकर उन्हें बाजवास गांव के पास पकड़ा। फिलहाल उनसे मामले में पूछताछ जारी है।
छात्रसंघ अध्यक्ष के भाई ने ली जिम्मेदारी
घटना के कुछ समय बाद ही (करीब ९ बजे) मकराना राजकीय कॉलेज छात्र सूर्यभान सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली। जिसमें दूसरे साथी राकेश गुर्जर का भी शामिल होना बताया। वहीं सूर्यभान सिंह की बहन मनीषा चौहान हाल ही में राजकीय कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई है। इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर सूर्यभान ने स्वयंको कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष बता रखा है।
रॉयल्टी नाका के कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दो युवक मुंह पर सफेद गमछा बांधे बाइक पर आए और वहां बने झोंपड़े की ओट लेकर फायर कर दिए। अमावस्या होने के कारण मार्बल मंडी में छुट्टी रहती है। जिससे गाडियों का लदान लगभग बंद ही था और नाके पर ज्यादा भीड़ नहीं थी।
उन्होंने एक फायर झोंपड़े की तरफ, दो कर्मचारियों के पैरों की तरफ और दो फायर कांटे की तरफ किए। वे आए तो ऐसे कि कतई हावभाव नहीं थे कि हमला करेंगे। हमलावरों को पता था कि नाके पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसके चलते ऐसी जगह से फायर किए कि कैमरे की नजर में नहीं आ पाए।


