फिर बढ़ी छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि

फिर बढ़ी छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि

जयपुर। प्रदेशभर के बहुत से सरकारी कॉलेजों में चुनाव होने के करीब साढ़े तीन महीने बाद भी छात्रसंघ उदघाटन कार्यक्रम नहीं हुए हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ये कार्यक्रम कराने की अवधि बढ़ाई है। अब 15 दिसम्बर के बजाय 15 जनवरी 2020 तक छात्रसंघ के उदघाटन कार्यक्रम हो सकेंगे। कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अकादमिक डॉ.दीपक मेहरा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों और विद्यार्थियों के आग्रह पर छात्रसंघ उदघाटन कार्यक्रम करने की अवधि बढ़ाई गई है।
जानकारी के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी अपने कार्यकाल में छात्रसंघ का उदघाटन कार्यक्रम करते हैं और ये कार्यक्रम में कॉलेज स्तर पर करते हैं। इन कार्यक्र मों में अतिथियों को बुलाया जाता है। अतिथि अधिकांश राजनेता होते हैं, उनकी ओर से कार्यक्रम के लिए समय नहीं देने के कारण इन कार्यक्रमों में विलम्ब होता है। कई जगहों पर तो मुख्यमंत्री तक इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।
ये है नियम
27 अगस्त को प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। ये चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार हुए थे। चुनाव परिणाम 28 अगस्त को घोषित किया गया था। नियमों के अनुसार कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि से एक माह की अवधि में ही अध्यक्ष द्वारा कॉलेज प्रशासन की सहमति से छात्रसंघ उदघाटन कार्यक्रम करने होते हैं। बहुत से कॉलेजों में ये कार्यक्रम नहीं हुए।
ऐसे बढ़ाई तिथि
कॉलेज आयुक्त ने 26 सितम्बर को छात्रसंघ उदघाटन की तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर की उसके बाद दिसम्बर और अब 15 जनवरी 2020 तक तिथि बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी बहुत से कॉलेजों ने छात्रसंघ के उदघाटन कार्यक्रम नहीं कराए थे, ऐसे में कॉलेज शिक्षा विभाग ने 10 फरवरी 2019 तक इन कार्यक्रमों को कराने की छूट दी थी। जानकारी के अनुसार राजनेताओं की ओर से समय नहीं देने के कारण इन कार्यक्रमों में विलम्ब होता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |