अगले महीने होंगे छात्रसंघ चुनाव!, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

अगले महीने होंगे छात्रसंघ चुनाव!, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव इस बार अगले महीने होने के आसार है। चुनाव के संबंध में शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी किया है, जिसमें छात्रसंघ चुनाव का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी सरकार ने चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किया है। दरअसल, सरकार पहले भी यह कहती रही है कि छात्रसंघ चुनावों को स्थगित किया है ना की बंद किये है। अब कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव होने को शामिल किया गया है, ऐसे में यह तय है कि चुनाव होंगे। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, जो राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उन छात्रों के लिए खबर राहतभरी हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |