कॉलेजों में चुनाव से पहले रौनक परवान पर, बैनर-पोस्टर से जता रहे दावेदारी, देखें वीडियो

कॉलेजों में चुनाव से पहले रौनक परवान पर, बैनर-पोस्टर से जता रहे दावेदारी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़  बीकानेर। कॉलेजों में छात्र नेताओं की ओर से चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कई छात्र नेता चुनाव में अभी से ही अपनी दावेदारी जताने में जुटे हुए है। हालंकि अभी तक चुनावों की तिथि घोषित नहीं हुई है। लेकिन तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। राजकीय डूंगर कॉलेज की बात करें तो पूरा परिसर इन दिनों पोस्टर और बैनरों से अटा पड़ा है। मुख्य द्वार से प्रवेश करने के साथ ही चारों तरफ लगे बड़े-बड़े बैनर लगे हुए है। गाड़ियों में समर्थक नारे लगा रहे है। कैंटीन में चुनावी चर्चा चल रही है। छात्रसंघ चुनावों को लेकर रौनक परवान चढ़ने लगी हैं। हालांकि अभी तक चुनाव की तिथि को लेकर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन दावेदारों ने प्रचार करना अभी से शुरू कर दिया है। यूं तो प्रचार की शुरुआत दस्तावेज सत्यापन के साथ ही शुरू हो गई थी। प्रचार भी हो रहा है। कॉलेज के गेट से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक बैनर टंगे हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से भी दावेदारी मजबूत की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठन भी टिकट को लेकर अभी से दावेदारों पर पैनी नजर रख रहे है। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्र नेताओं का कहना है कि इस बार कॉलेज के सभी मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है। छात्रसंघ चुनावों को लेकर खुलासा की टीम पहुंची राजकीय डूंगर महाविद्यालय में जहां पर परिसर में कुछ विद्यार्थी अपने समर्थक के लिए नारें लगा रहे थे, जब टीम इनके पास पहुंची तो कॉलेज के मुद्दों को लेकर बातचीत कि इस दौरान छात्र नेता अभय सिंह ने बताया कि सबसे पहले प्रमुखता यही रहेगी की स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बने, खेल गतिविधियों को शुरू किया जाए। सबसे बड़ी समस्या यहां यह आती है कि मैदान है लेकिन दौड़ने के लिए ट्रेक नहीं है। कॉलेज के कक्षा कक्षों में गंदगी रहती है। पंखे चलते नहीं है, मुड़े हुए है। इसी दौरान एक ओर विद्यार्थी ने बताया कि यहां रेगुलर कक्षा का संचालन नहीं होता है। कुछ ओर विद्यार्थियों का कहना था कॉलेज के अंदर पानी की बड़ी समस्या है। जो भी अध्यक्ष बने इस समस्या का समाधान सबसे पहले होना चाहिए।

देखें वीडियो

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |