
बीकानेर: छात्रसंघ चुनावों को लेकर आई यह बड़ी खबर






बीकानेर। प्रदेशभर में छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के दावेदार आए दिन शक्ति प्रदर्शनों में जुटे हैं। जून में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन अब तक सरकार ने छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की। इससे छात्रनेताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को माने तो शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने के 6 से 8 सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हो जानी चाहिए। शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। इसको 5 सप्ताह बीत चुके हैं। यानी अगले 3 सप्ताह में अगर चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो मामला अटक सकता है। उधर, छात्रसंघ चुनाव की घोषणा में देरी से सरकार के सामने भी इसको कराने में मुश्किल रहेगी। क्योंकि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों की लापरवाही भी छात्रनेताओं पर भारी पड़ सकती है। अभी तक उन्होंने परीक्षा व परिणाम की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को नहीं भिजवाई है। इसमें देरी के चलते भी चुनाव अटक सकते हैं। पिछले साल सरकार ने 29 जुलाई को छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया था।


