छात्रसंघ चुनाव: प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, कहीं त्रिकोणीय तो कहीं सीधा मुकाबला

छात्रसंघ चुनाव: प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, कहीं त्रिकोणीय तो कहीं सीधा मुकाबला

बीकानेर. छात्र संघ चुनाव की असल बिसात सोमवार को जम जाएगी। छात्र संगठनों ने अपने प्रतिनिधि घोषित कर दिए हैं तो टिकट नहीं मिलने से नाराज कई छात्र नेता बागी बनकर ही मैदान में उतर रहे हैं। वैसे तो चुनाव छात्र संगठनों के हैं लेकिन कई बड़े नेता भी मैदान में उतर गए हैं। नामांकन का समय खत्म होने के बाद ही तय होगा कि अब किस कॉलेज में किस.किस उम्मीदवार के बीच सीधा या त्रिकोणिय मुकाबला होने जा रहा है।

बीकानेर में सबसे बड़ा मुकाबला डूंगर कॉलेज में होगाए जहां सबसे ज्यादा मतदाता है। यहां 9 हजार 134 स्टूडेंट वोटर के रूप में हैं। इसके बाद महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज में 3 हजार 357 स्टूडेंट हैं। बीकानेर के इन दो बड़े कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट नोखा के राजकीय मांगी लाल बागड़ी पीजी कॉलेज में 2 हजार 299 स्टूडेंट्स है। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में महज 903 स्टूडेंट्स हैए जबकि एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में 832 स्टूडेंट्स है। वेटरनरी युनिवर्सिटी में 1815ए गर्वमेंट लॉ कॉलेज में 483ए वेटरनरी कॉलेज में 546ए बज्जू के गर्वमेंट कॉलेज में 721ए डूंगरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 484ए छत्तरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 347ए लूणकरनसर के गर्वमेंट कॉलेज में 703 और खाजूवाला के गर्वमेंट कॉलेज में 478 स्टूडेंट्स वोट दे सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |