Gold Silver

छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी ने इन दो कॉलेजों में उतारे प्रत्याशी, एनएसयूआई को प्रदेश स्तर से मिली हरी झंडी

बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव में एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में विभिन्न संगठनों की पार्टियां अपने प्रत्याशी उतार दिए है। एबीवीपी ने पहले एमजीएसयू में अपना अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारा। उसके बाद राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है, वहीं एनएसयूआई ने अभी तक एक भी कॉलेज में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे है। जानकारों की मानें तो एनएसयूआई को प्रदेश स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद अब गुरुवार शाम तक कुछ कॉलेजों में अपने प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। एबीवीपी ने राजकीय विध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए रेवंतसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष के लिए केशव गोपाल आचार्य, महासचिव के लिए प्रखर मित्तल व संयुक्त सचिव के लिए रेखा सोनी को मैदान में उतारा है। वहीं जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए पल्लवी कच्छावा, उपाध्यक्ष के लिए वर्षा बोथरा, महासचिव के लिए गार्गी सोलंकी व संयुक्त सचिव के लिए कोमल राठौड़ की घोषणा कर मैदान में उतारा है। जानकारों की मानें तो एनएसयूआई पिछली छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए इस बार बड़े कॉलेजों व विवि में सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषणा कर सकती है।

Join Whatsapp 26