
छात्र संघ चुनाव: डूंगर कॉलेज में एबीवीपी ने किया पैनल घोषित, एनएसयूआई शाम तक जारी करेगा






बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर में कई जगहों पर चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं जहां दिनभर युवाओं की भीड़ नजर आ रही है। इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी, ने डूंगर कॉलेज में अपना पैनल घोषित कर दिया है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए विकास मेघवाल, उपाध्यक्ष के लिए भरत सिंह, संयुक्त संचिव के लिए सुरेंद्र गहलोत को उम्मीदवाार घोषित किया है। वहीं एनएसयूआई आज शाम तक जारी प्रत्याशी उतारेगा।


