छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी पहुंचे मधुबन फार्म हाउस,पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी से लिया आशीर्वाद :देखे वीडियों

छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी पहुंचे मधुबन फार्म हाउस,पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी से लिया आशीर्वाद :देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान सरकार की विद्यार्थी हितों के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर छात्र नेता रविंद्रसिंह भाटी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इसी कड़ी में सुबह जल्दी रविंद्रसिंह भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के यहां उनके कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस दौरान उनके साथ कोलायत सरपँच एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसिंह भाटी, धीरेन्द्रसिंह बरसलपुर, मदनसिंह रायसर, गोवर्धन सिंह लुहारकी, छैलू सिंह हाड़ला सहित कई मुख्य लोग साथ रहे।

https://youtu.be/L_Pd5U0KoaE

गौरतलब है कि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया (केपसा) ने भी रविंद्रसिंह भाटी के प्रदर्शन का समर्थन किया है हरसम्भव मदद और शामिल होने को लेकर आश्वस्त किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |