छात्र नेता की बेरहमी से पिटाई, छात्रसंघ चुनाव में दावेदारी के चलते थी रंजिश

छात्र नेता की बेरहमी से पिटाई, छात्रसंघ चुनाव में दावेदारी के चलते थी रंजिश

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र के एक हॉस्टल में एक छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने मिलकर छात्र नेता की पिटाई कर डाली। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाश बेरहमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में घायल हुए युवक को जोधपुर के पावटा सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना के वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

रातानाडा थाना पुलिस के अनुसार तीन नंबर हॉस्टल के नौ नंबर हाल में ओम सिंह के गुट ने जेठू सिंह नाम के छात्र नेता के साथ मारपीट की है। मारपीट में घायल हुए छात्र नेता को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। आपसी विवाद के चलते ओम सिंह नाम के छात्र नेता के गुट ने मिलकर जेठू सिंह की पिटाई कर डाली।

बताया जा रहा है की छात्र नेता चुनाव लडऩे की इच्छा रख रहा था। इस बार के यूनिवर्सिटी इलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी भी करने के प्रयास में था। इसी के चलते दूसरे छात्र नेता उससे रंजिश रखने लगे। आज शाम को हॉस्टल में ही अन्य बदमाशों के साथ उसका विवाद हुआ। इस पर सभी ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर डाली। बदमाशों से बचने के लिए उसने एक कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |