Gold Silver

चलती ट्रेन से गिरकर स्टूडेंट घायल, बेहोशी की हालत में जीआरपी, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

चलती ट्रेन से गिरकर स्टूडेंट घायल, बेहोशी की हालत में जीआरपी, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

चूरू। शहर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने से 20 वर्षीय स्टूडेंट घायल हो गई। जिसे आरपीएफ और जीआरपी ने गंभीर हालत में गर्वमेंट डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस जवान ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब गांव सूरतपुरा की 20 वर्षीय छात्रा दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से चूरू में कम्प्यूटर कोर्स करने आ रही थी। जब ट्रेन चूरू रेलवे स्टेशन पहुंची तो अचानक चलती ट्रेन से रेलवे प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। माया के सिर में चोट आने की वजह से वह बेहोश हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी पहुंची। जिसने बिना समय गंवाए टैक्सी से बेहोशी की हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां उसका ईलाज किया गया।

Join Whatsapp 26