Gold Silver

बॉल से सिर में चोट लगने से छात्र घायल

बीकानेर। बॉल से सिर में चोट लगने से छात्र को खून की उल्टियां शुरू हो गयी और खिलाड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की तैयारी कर रहें है। मामला 66 वीं जिला खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हो रहें सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का है। घटना 6 नवम्बर को 17 वर्षीय आयु वर्ग में रूपादेवी मोहता उमावि के साथ कल्पना चावला स्कूल के बीच खेले जा रहें सेमीफाइनल मैच के दौरान हुई । राजकीय रूपादेवी मोहता स्कूल की टीम के केचर मोरिश पुत्र हरिप्रसाद सिखवाल बिना सुरक्षा कवच के तेज गेंद का सामना करते हुए चोटिल हो गए। मोरिश को खून की उल्टियां होने लगी और उन्हें श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी से बीकानेर रेफर कर दिया गया। युवक का इलाज पीबीएम में हो रहा है और उसके परिजन व खिलाफ स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रकट कर रहें है। टीम के खिलाड़ियों ने बताया की कई बार सॉफ्ट बॉल में उपयोगी हेलमेट की मांग के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। खिलाड़ी व छात्र बुधवार सुबह रूपादेवी मोहता स्कूल की तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन की बात कह रहे है।

Join Whatsapp 26