
छात्र सदन शिलान्यास समारोह कार्यक्रम का आयोजन






खुलासा न्यूज़ लुणकनसर बीकानेर। श्री छह नाती ब्राह्मण महासंघ द्वारा छात्र सदन शिलान्यास समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह 25 अगस्त 2022 को बीकानेर महासंघ भूमि सोफे स्कूल के पास सागर रोड बीकानेर में रखा गया है। इसके लिए आज लूणकरणसर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने के लिए समाज के प्रतिनिधि द्वारा प्रयास जारी किया जा रहा है। इस अवसर पर विचार विमर्श किया गणेशाराम जी तावनियां, उप प्रधान कैलाश जी सारस्वत, सूरजाराम जी सारस्वा, मुरलीधर तावानियां ,किसान संघ अध्यक्ष धनराज सारस्वत, भंवर लाल सारस्वा, लिछमण जी शर्मा आदि विप्र बंधुओ ने अपने विचार रखें।


