
स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड:किराए के मकान में रहकर करता था शहर में पढ़ाई






बाड़मेर। किराए के मकान में रह रहे कॉलेज स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना बाड़मेर शहर के बीएनसी सर्किल के पास की है। रीको पुलिस ने स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार सेड़वा गोड़ा गांव निवासी वीरमाराम (19) पुत्र हुकमाराम बाड़मेर कॉलेज में पढ़ता है। किराए के मकान में बलदेव नगर इलाके में रहता था। बुधवार देर शाम को जोधपुर से बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। बीएनसी सर्किल के आगे स्टूडेंट ने कूदकर अपनी जान दे दी। इसके बाद ट्रेन करीब 15 मिनट रुकी। जानकारी मिलने पर रीको व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टूडेंट के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
रीको पुलिस के अनुसार परिजनों के आने के बाद जैसी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहााल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।


