
निजी स्कूल में स्टूडेंट ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू के गांगियासर गांव के निजी स्कूल में गुरुवार को 11वीं क्लास के स्टूडेंट ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। स्टूडेंट को गंभीर हालत में स्कूल के स्टाफ और परिवार के लोगों ने चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां स्टूडेंट की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
पुलिस के अनुसार, गांगियासर में 17 वर्षीय स्टूडेंट एक निजी स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार को वह बस से स्कूल आया था। स्कूल आने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे और स्टूडेंट को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने अस्पताल चौकी पुलिस को बताया कि लड़के ने जहरीला पदार्थ खा लिया है।


