Gold Silver

बीकानेर: बाहरी डिग्रियों में अटकी 1300 अनुदेशकों की नियुक्ति

बीकानेर।शिक्षा निदेशालय की ओर से कम्पयूटर अनुदेशक की भर्ती में 6 हजार से अधिक पदों की काउंसलिंग के बाद 1300 अनुदेशकों की ज्वाइनिंग रोक दी गई है। इन्हें ओनली काउंसलिंग की श्रेणी में डालकर डिग्री जांच तक लम्बित रखा गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिनको ज्वाइनिंग दी गई, उनसे शपथ पत्र लिया गया है कि दस्तावेज जांच में सही नहीं पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी। ऐसा ही शपथ पत्र लेकर उन्हें नियुक्ति दी जा सकती है। इस मामले में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से अभ्यर्थी मिले। उन्होंने अवगत कराया कि इग्नू, वीएमओयू, जेएनयू, आईआईटी, एनआईटी आदि देशभर में मान्यता रखने वाले संस्थानों से डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी ज्वाइनिंग से वंचित रख दिए गए है। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की भर्ती का परिणाम गत वर्ष दिसम्बर में जारी किया गया था। इसके बाद डिग्री वैरिफिकेशन का काम शिक्षा निदेशालय का था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसका खामियाजा अब अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26