बीकानेर के एक कांस्टेबल का मजबूत मुखबिर तंत्र , मिली बड़ी सफलता, 27 लाख की …

बीकानेर के एक कांस्टेबल का मजबूत मुखबिर तंत्र , मिली बड़ी सफलता, 27 लाख की …

– 27 लाख की अवैध शराब पकड़ी
– गजनेर पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की की जा रही है गिनती
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के एक कांस्टेबल का मुखबिर तंत्र बेहद ही बड़ा मजबूत है। इस कांस्टेबल की मुखबिर सूचना से 24 बार अवैध शराब की कार्यवाही हो चुकी है। इस बार भी कांस्टेबल रामकुमार भादू की मुखबिर तंत्र की वजह से बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि ट्रक में कुल 450 पेटी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 27 लाख रूपए है। अमरसिंह के अनुसार मुल्जिम ने बड़े ही शातिर तरीके से तस्करी कर रहा था। बताया जा रहा है कि ये पेटियां चावल के कट्टों के नीचे छिपाई गई थी। एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि अवैध शराब की कार्रवाई में माहिर कानि रामकुमार भादू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक गजनेर थाना क्षेत्र के एनएच 11 से होकर गुजरने वाला है जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब है। जिसके बाद रामकुमार की सूचना पर पुलिस टीम के साथ कोडमदेसर फांटे पर नाकाबंदी की गई। सूचना के अनुसार ट्रेलर नंबर आरजे4जीएफ1741 को रुकवाकर तलाशी ली गई।

प्राथमिक तौर पर तो ऊपर चावल के कट्टे दिखे लेकिन रामकुमार की सूचना पर विश्वास रखते हुए कट्टे हटाकर देखे गए तो ट्रेलर पेटियों से भरा हुआ मिला। इस पर ट्रेलर चालक हनुमानगढ़ निवासी सुभाषचंद्र पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार करते हुए ट्रेलर व शराब जब्त की गई।

मुल्जिम से की जा रही है पूछताछ 

मुल्जिम से पूछताछ की जा रही है और उसने अभी तक कोई विशेष जानकारी पुलिस को नहीं दी है। मगर चालक ने बताया है कि वह ट्रेलर अंबाला से लेकर आया है। वहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपी शराब को गुजरात ले जा रहा होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |