
आवारागर्दी करने वाले युवक पुलिस को कर रहे है परेशान





बीकानेर। कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने सभी निजी वाहनों को पूर्णत पाबंदी लगा दी है लेकिन आवारागर्दी करने वाले युवक सुबह होते ही अपनी बाइक लेकर सड़कों पर चलने लगे जिससे पुलिस बुरी तरह से परेशान हो गई है। जबकि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर शहर के सभी थानाधिकारी अपने अपने क्षेत्र मुस्तैदी से अपनी टीम के साथ इन युवकों को रोकने का पूरा प्रयास कर रहे है। लेकिन वह पुलिस से उलझ रहे है। पुलिस का कहना है कि कुछ युवक को घरेलू सामान व चिकित्सकों की पर्चियां लेकर निकल रहे है जिसनको रोकने के लिए सभी प्रयास विफल होते जा रहे है। उनको कोई सामान नहीं लाना और ना ही कोई दवाई बस उनको तो शहर की सड़कों पर घुमना है और देखना है कि शहर बंद कैसा लग रहा है। कही- कही जगह को पुलिस को सख्ती दिखाने पड़ रही है जिससे की आमजन बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। बीकानेर वासी सरकार के आदेशों को मजाक बना रहे है जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।


