Gold Silver

विद्यालय सहायकों को नियमितिकरण के लिए धरना 11वे दिन जारी रहा

बीकानेर। प्रदेश कार्यकारिणी के आहावान पर विद्यालय सहायकों को नियमितिकरण के लिए महासंघ जिला जालोर मुख्यालय पर आज 11 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री अमरदास वैष्णव के नेतृत्व में ब्लांक सायला के अध्यक्ष श्री सार्दुल सिंह उनडी के नेतृत्व में पंचायत सहायक को नियमितीकरण हेतु जिला कलेक्टर मार्फत मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने 2 फऱवरी को जयपुर में यहां रैली में सेकंडों की संख्या में जयपुर पहुंचे का आह्वान किया गया। कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भिड़ की बहुत एहमियत होती है। साथ हीं राज्य सरकार जन घोषणा पत्र में किये वादा अनुसार पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए।अगर राज्य सरकार बजट तक समस्त संवीदा कर्मचारियों को को स्थाई करण किया जाए।नहीं तो जयपुर की धरा पर यहां आन्दोलन किया जाएगा। उपस्थित जिलाध्यक्ष अमरदास वैष्णव,जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल, तगाराम केशवना,सुजाराम घांसी,रमेश कुमार, भीखाराम, शंकरलाल, सुरेश गर्ग,मेहनद्र कुमार, जसवंत, गोपाल, मोहम्मद फारुक,कूलदीप बारासा, शैतान सिंह,हरिश बागरा, दीपाराम रंटुजा,परबतसिह, बड़ी संख्या में विधालय सहायक उपस्थित रहें।

Join Whatsapp 26