Gold Silver

धरना 17वे दिन जारी, तीसरे दिन जाखड रहे भूख हड़ताल पर

बीकानेर। 17 वें दिन भी धरना जारी रहा आज क्रमिक भूख हड़ताल के तीसरे दिन भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ एवं मामराज सेरडिया भूख हड़ताल पर रहे श्री डूंगरगढ़ मुख्य स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम आई और दोनों का चेकअप किया तोलाराम जाखड़ ने बताया की रेलवे प्रशासन एवं राज्य सरकार इस धरने को नजरअंदाज कर रही है यह रवैया ठीक नहीं है हम सब भारतीय संविधान का मान सम्मान करते हैं और भारतीय नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक रूप से धरने पर बैठे हैं लेकिन रेलवे विभाग एवं राज्य सरकार का संवेदनहीन रवैया अगर ऐसे ही रहा तो फिर आंदोलन उग्र होगा रेलवे प्रशासन को हम कई बार पत्राचार के माध्यम से सूचित कर चुके हैं की विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत प्रभाव से दुबारा टीवीयू की गणना करवाई जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आक्रोशित जनता रेल रोकने या हाईवे जाम करने जैसा कदम भी उठा सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन एवं राजस्थान सरकार प्रशासन की होगी आज हमारे संघर्ष समिति का डेलिगेशन व्यक्तिगत सूचित करने के लिए डीआरएम बीकानेर के पास गए हैं डेलिगेशन में वर्तमान विधायक श्री डूंगरगढ़ गिरधारी लाल जी महिमा एवं धरना संघर्ष समिति के संयोजक श्याम सुंदर जी आर्य भी साथ में है धरने में उपस्थित गणमान्य रहे धर्माराम कुकना पूनमचंद नैण रामकिशन गावड़िया विवेक माचरा श्री राम जाखड़ अजीत सिंह भैराराम जाखड़ प्रभु राम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि महेश माली गणेश जांगिड़ बजरंग दल अध्यक्ष सरवन राम भाम्भू किशन सिंह रतिराम गोदारा श्यामसुंदर पारीक रामेश्वर लाल बाहेती

Join Whatsapp 26