Gold Silver

दोहिते को गाड़ी में ले गए बदमाश व बेटी दामाद के साथ की मारपीट

बीकानेर। गाडिय़ों में सवार होकर आए सात नामजद व 20-25 अन्य लोगों ने एक दंपत्ती के साथ मारपीट की तथा उनके बेटे को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। दरअसल, मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट करमीसर निवासी जिया बानों ने थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त को कोजू खां, भंवरू खान, सिकंदर खाना खा असरफ, मुनीर खां रफीक खां व 20-25 लोगों ने उसके बेटी व दामाद के साथ मारपीट की और उसके दोहिते को गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26