
शहर की पवित्रता पर दाग लगाने वाले स्पा सेंटर के खिलाफ भी चले सख्त अभियान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कम समय से अमीर बनने की ख्वाहिश व्यक्ति को गलत रास्ते पर जाने पर मजबूर कर देती है। कुछ लोगों की यही ख्वाहिश शहर की पवित्रता पर दाग लगा रही है। दरअसल, शहर में जगह-जगह स्पा सेंटर संचालित होने लगे हैं, जिनमें अवैध गतिविधियां भी हो रही है। इन गतिविधियों के चलते शहर की पवित्रता पर दाग लग रहा है, शहर की संस्कृति खराब हो रही है और सबसे अहम बात यह कि युवा वर्ग गलत रास्ते पर जा रहे है। इसे रोकने के लिए पुलिस की सख्ताई के साथ-साथ शहर के जागरूक लोगों को सक्रिय होने की जरूरत है, जो पुलिस के सारथी के रूप में काम करें। जहां कहीं अवैध गतिविधि की सूचना या शिकायत मिल रही है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि उस पर कार्रवाई हो सके। सारथी बनाने के लिए भी पुलिस प्रशासन को पहल करनी होगी। प्रत्येक थाना क्षेत्र में जागरूक युवाओं की टोली बने जो शहर की पवित्रता का बचाने में काम करें। अगर यह काम शुरू हो गया तो काफी हद तक अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सकता है।
दरअसल, मंगलवार को पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर रेड मारी। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियां हो रही। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की तो राज निकलकर सामने आया कि अवैध काम तो करवाया जाता है, जिसके पुलिस को सबूत मिले है।
बता दें कि शहर के दाऊजी रोड स्थित एंजल स्पा सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। यहां से अलग-अलग क्षेत्र की रहने वाले चार युवतियां व चार युवकों को पकड़कर पूछताछ हेतु पुलिस थाने ले जाया गया। यह कार्रवाई सीओ सिटी श्रवण दास संत के नेतृत्व में हुई। संत ने जानकारी देते हुए बताया कि दाऊजी रोड स्थित एंजल स्पा सेंटर को लेकर यहां के स्थानीय निवासियों की ओर से लगातार अवैध गतिविधियां संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्पा सेंटर में चार युवतियां व चार युवक मिले। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। ऐसे में सभी को पकड़कर पुलिस थाने ले जाया गया। संत ने बताया कि पूछताछ के लिये लाये गए एक स्थानीय युवक का मोबाइल चैक किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं व युवतियों के कॉटेक्ट नंबर मिले है, साथ ही ऑनलाइन पेमेंट के स्क्रीन शॉर्ट मिले है। कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि ये वैश्यावृत्ति का धंधा करवाते हैं। ग्राहकों को सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाते है और बदले में ऑनलाइन पेमेंट रिसीव करते है। संत ने बताया कि मिले सबूतों के आधार पर गहन जांच पड़ताल की जाएगी और विधि समत कार्रवाई की जाएगी। स्पा सेंटर से हिरासत में ली गई युवतियों में एक दिल्ली, दो गंगानगर व एक चूरू की है। संत ने कहा कि वैश्यावृत्ति के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार रेड मारकर कार्रवाई करती रहेगी।


