Gold Silver

स्कूली बच्चे व आमजन कल से बिना हेलमेट निकले तो होगी कड़ी कार्यवाही, इसको लेकर क्या बोले संभागीय आयुक्त: देखे वीडियों

बीकानेर। संभाग के संभागीय आयुक्त ने कुछ दिन पहले एक आदेश निकला था कि शहर के सभी स्कूलों में पढऩे वाले 16 साल के बच्चे बिना गियर का गाड़ी नहीं चलायेंगे व 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे हेलमेट पहनकर ही शाला में नहीं जाए। उनके आदेशों की पालना तो यातायात पुलिस ने की लेकिन यह बीकानेर शहर है यह कोई भी आदेश कुछ दिन ही चलता है बाद में वापस अपने पूरे ढरे पर आ जाता है खुलासा टीम ने इसको लेकर शहर के मुख्य मार्गों व शहर की स्कूलों में जाने वाले बच्चे भी बिन हेलमेट जाते दिखे। जबकि अभी परीक्षा का समय है बच्चे सुबह सुबह तेज रफ्तार में अपने दोस्तों के साथ सडक़ों पर वाहन दौड़ते नजर आते है उनको रोकने वाला कोई नहीं है। इस पर खुलासा ने बुधवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से खास बातचीत की तो उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार सभी वाहन चालक हमेशा हेमलेट लगाकर ही घर से निकले जिससे आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है। अगर आप हेलमेट लगाकर नहीं जाते है तो आप इसमें सुरक्षित नहीं हो। जिला प्रशासन व पुलिस को एक बार फिर निर्देशित करेगी कि गुरुवार से हेलमेट चैकिंग अभियान वापस शुरु किया जायेगा। जिसमें अगर कोई बिना हेलमेट पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। इसमें किसी को नहीं बख्शा जायेगी।

Join Whatsapp 26