11 मेडिकल स्टूडेंट पर गिरी सख्त कार्रवाई की गाज! - Khulasa Online 11 मेडिकल स्टूडेंट पर गिरी सख्त कार्रवाई की गाज! - Khulasa Online

11 मेडिकल स्टूडेंट पर गिरी सख्त कार्रवाई की गाज!

जयपुर: जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के संगठन मेडिकल कॉलेज में सामने आए रैंगिग के मामले में 11 स्टूडेंटस पर सख्त एक्शन की गाज गिरी है.कॉलेज प्रशासन की तरफ से गठित कमेटी की रिपोर्ट में माना गया है कि रैंगिग की घटना हुई है और शुरूआत बयानों के आधार पर इसके लिए  MBBS सेकंड ईयर के 11 स्टूडेंट को दोषी माना गया है.

कमेटी की रिपोर्ट में घटना की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी दोषी स्टूडेंटस को छह माह के लिए निलम्बित किया है.इसके साथ ही सभी स्टूडेंटस पर 60-60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.निलम्बन अवधि के दौरान दोषी छात्र न तो कक्षाओं में भाग लेंगे और ही टेस्ट, परीक्षा या मूल्याकंन की प्रक्रिया में शामिल होंगे.इसके अलावा दोषी छात्रों की छात्रवृत्ति-फेलोशिप को भी रोका गया है.सभी स्टूडेंट्स को सम्पूर्ण एमबीबीएस पाठयक्रम तक के लिए छात्रावास से निष्कासित भी किया गया है.

माता-पिता देंगे शपथ पत्र, तब जाकर छह माह बाद शुरू होगी पढ़ाई:
-RUHS मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से जुड़ी बड़ी खबर
-जांच के आधार पर 11 स्टूडेंटस छह माह के लिए किए गए निलम्बित
-इन सभी दोषी स्टूडेंट्स पर हॉस्टल सुविधा का आजीवन प्रतिबन्ध
-निलंबन अवधि के दौरान कॉलेज में प्रवेश पर भी रहेगा प्रतिबंध
-निलंबित छात्रों को नहीं मिलेगी किसी भी तरह की स्कॉलरशिप
-ना ही यह दोषी स्टूडेंट कॉलेज को किसी भी मंच पर करेंगे रिप्रेजेंट
-सभी दोषी स्टूडेंट्स के माता-पिता से लिया जाएगा शपथ पत्र
-भविष्य में रैगिंग में नाम सामने आने पर और भी सख्त एक्शन के लिए शपथ पत्र

ग्यारह पर सख्त एक्शन, आठ स्टूडेंट पर लटकी तलवार:  
-RUHS मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से जुड़ी बड़ी खबर
-शुरूआत जांच के आधार पर 11 छात्रों को किया गया निलम्बित
-जबकि स्टूडेंट के बयानों के आधार पर 2019 बैंच के आठ स्टूडेंट चिन्हित
-रैगिंग से जुड़े प्रकरण में इन स्टूडेंस की भी सामने आ रही संदिग्ध भूमिका
-ऐसे में इन स्टूडेंटस के खिलाफ भी कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी गठित
-जांच रिपोर्ट आने तक इन सभी आठ स्टूडेंटस को भी किया गया निलम्बित
-निलम्बन के दौरान स्टूडेंटस के कॉलेज-छात्रावास में प्रवेश पर लगाई रोक

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26