Gold Silver

सामर्थ्य कार्यक्रम ने मनाया महिला दिवस कार्यक्रम

सामर्थ्य कार्यक्रम ने मनाया महिला दिवस कार्यक्रम
बीकानेर BAIF, राजस्थान के तत्वावधान में रामपुरा बस्ती में चल रहे सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत महिला दिवस 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व बाल कल्याण समिति की बोर्ड सदस्या जयश्री पारीक, डंके की चोट उद्यम की स्थापक श्रीमती अंजू शर्मा तथा पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ में पदासीन श्री संजीव पुरोहित जी अतिथि रहे। श्रीमती जयश्री पारीक जी ने महिलाओं को हार न मान कर एक दूसरे का साथी बनकर आगे बढ़ने की बात कही, और अपने घर के लड़कों में भी महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को भावना विकसित करने की बात पर जोर दिया। श्रीमती अंजू शर्मा जी ने अपने जीवन के कठिनाइयों वाले पल सभी के साथ साझा किए और श्रोताओं को बताया कि किस प्रकार उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी वर्तमान मुकाम को हासिल किया। श्री संजीव पुरोहित जी ने महिलाओं को कानून से डरने की जगह उसका सहारा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की अपील की। संजीव जी ने PCPNDT, POCSO, तीन तलाक कानून आदि के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में बीकाबाई प्रॉड्यूसर कंपनी का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया। यह कंपनी पापड़ बेलने वाली महिलाओं को रोजगार की जगह स्वयं की कंपनी का मालिक बनाने का एक प्रयास हैं जिस से महिलाएं साथ मिलकर विकास और रोजगार प्राप्त कर सकें। BISLD राजस्थान इस सभी प्रक्रिया में इन महिलाओं का सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में BAIF बीकानेर के सभी स्टाफ एवं बीकाबाई प्रॉड्यूसर कंपनी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26