
नुक्कड़ नाटक का मंचन कर दिया यातायात जागरूकता का संदेश, दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किए हेलमेट






खुलासा न्यूज बीकानेर। 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह थीम प्रवाह के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानी की क्षति को कम करने के लिए एवं आमजन को सुगम व शुलभ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु जिला बीकानेर में यातायात पुलिस द्वारा आमजन व वाहन चालकों को लिए प्रतिदिन नवाचार किये जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने हेतु समझाईश की जा रही है। सड़क सुरक्षा माह के थीम प्रवाह के तहत कावेन्द्र सागर आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में गुरुवार को यातायात पुलिस के जवानों के साथ राजकीय डुंगर कॉलेज व महारानी कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड़ के तोलियासर भैरूजी मन्दिर के सामने यातायात जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर जागरूक किया। वाहन चालकों को पुष्प देकर यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाने के बारे में समझाईश की गई। यातायात अवेयरनेस पेम्पलेट वितरण किये गये। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा भामाशाहों के सहयोग से सार्दुल सिंह सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों को 50 हैलमेट नि:शुल्क वितरण किये। इसके अतिरिक्त महारानी लॉ कॉलेज की छात्राओं को, राज. उच्च मा. स्कूल कानासर के छात्र-छात्राओं को यातायात शाखा बीकानेर, अभय कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का भ्रमण करवाकर यातायात एवं कानून की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने गुड सेमरेटियन की जानकारी दी गई। घायलों की मदद करने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन ईनाम व नगद राशी के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यातायात अवेयरनेस पम्पलेट वितरण किये गये।
इसी क्रम में यातायात पुलिस व नगर निगम दस्ते के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग चौधरी भीमसेन सर्किल से पुगल फांटा तक सड़क के किनारे लगे गाड़े, नो पार्किंग में खड़े वाहनों व दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर किये गये अतिक्रमण को हटवाया तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान कर वाहनों को हटवाया जाकर यातायात सुचारू करवाया गया।
गुरुवार को शहर के टैक्सी स्टेण्ड सार्दुल सिंह सर्किल पर शिव गौरख सउनि द्वारा टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। टैक्सी/ऑटों के चालकों ड्राईविंग लाईसेन्स, अपने वाहनों के कागजात पूर्ण रखने के बारे में अवगत कराया जाकर समझाईश की गई।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस यातायात पुलिस के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया जा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाना, लाल बती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना व माल वाहक वाहनों में यात्री बैठाना आदि ऑफेन्षों में कार्यवाही की जा रही है, व वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर ड्राईविंग लाईसेन्स तीन माह की अवधि के लिए निलम्बन करने के बारे में भी अवगत करवाया गया।


