Gold Silver

रास्ता रोककर की मारपीट

बीकानेर। रास्ता रोकर मारपीट व छीना-झपट्टी का मामला सामने आया है। यह मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जहां खारीचारणान निवासी गोविंद प्रसाद पुत्र रामेश्वरलाल ने दो नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 14 फरवरी को शाम सात बजे अपनी गाड़ी सवार होकर एनएच-11 पर जा रहा था। कोडमदेसर फांटे के पास चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी रूकावाकर लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा सोने की चेन छीनकर ले गए। इतना ही नहीं परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने जेल बंद मनीराम, भंवर कूकणा से उससे फोन पर बात करवाई। जिसमें धमकी दी कि मोटर गैराज की जमीन खाली नहीं की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ के धारा 323, 341, 382, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26