
‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास






‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
खुलासा न्यूज़। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म स्त्री 2 ने तगड़ी ग्रैंड ओपनिंग कर खूब कमाई की थी। फिल्म स्त्री 2 ने रिलीज के पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 51.8 करोड़ की कमाई की है। श्रद्धा कपूर की फिल्म ने रिलीज के पहले पेड प्रिव्यू में 8.33 करोड़ की कमाई की। फिल्म स्त्री 2 ने 15 अगस्त यानी की छुट्टी के दिन धांसू कमाई की है। शनिवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा थोड़ा गिरता हुआ नजर आया है। फिल्म स्त्री 2 ने रिलीज के दूसरे दिन 31.4 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म स्त्री 2 ने वीकेंड पर कमाई में उछाल की और रिलीज के पहले संडे को फिल्म ने 43.85 करोड़ की कमाई करी है। स्त्री 2 का क्रेज लोगों में बढ़ते हुए ही देखा जा सकता है, वीकेंड के पहले संडे यानी स्त्री 2 के रिलीज के पांचवे दिन सबसे तगड़ी कमाई की है।
स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी फिल्म है इसे आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी को वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ से कनेक्ट किया गया है। ऐसे में अगर आपने ये दोनों फिल्में नहीं देखी हैं तो शायद आप कनफ्यूज हो जाएं कि चीजें कैसे और क्यों हो रही हैं। ऐसे में इन दो फिल्मों को देखने के बाद स्त्री-2 देखना ज्यादा ठीक रहेगा।


