आवारा कुत्तों ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला, पिता को खेत पर जा रही थी खाना देने

आवारा कुत्तों ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला, पिता को खेत पर जा रही थी खाना देने

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार को 6 वर्षीय मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच खाया. बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. 6 वर्षीय मासूम अपने पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी, तभी 10 से 12 कुत्तों ने बच्ची पर हमला बोल दिया, कुत्तों ने बच्ची को इतना काटा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. यह मामला अलवर जिले के बरवाड़ाबास गांव का है. यहां एक बच्ची अपनदीप कौर अपने पिता सोहन सिंह को खेत में खाना देने जा रही थी.

सोहन सिंह खेत में दिखाड़ी मजदूर है. बच्ची घर से खाना लेकर जा रही थी कि रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. यह कुत्ते आपस में लड़ रहे थे और फिर इन्होंने बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची बेहोश हो गई. कुत्ते बेहोश बच्ची को नोचते रहे. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो वह बचाने पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया गया. सूचना पर बच्ची के पास पहुंचे पिता रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से अलवर जिला अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई. सोहन सिंह के चार बेटियां है. इनमें छह साल की अमनदीप कौर सबसे बड़ी थी.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |